दिल्ली के रोहिणी ने बाइकसवार लुटेरों ने ईनम गंभीर का आईफोन छीना.
संयुक्त राष्ट्र में पाक की धज्जियां उड़ाने वाली भारतीय राजनयिक ईनम गंभीर का आईफोन दिल्ली में उनके घर के बाहर से बाइकसवार लुटेरों ने छीन लिया. पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात को उस समय हुई जब ईनम रोहिणी में अपनी मां के साथ सैर कर रही थीं. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने रास्ता पूछने के बहाने उनसे फोन छीन लिया और फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि शाम होने की वजह से वह बाइक का नंबर नोट नहीं कर सकीं.
यह भी पढ़ें : ये हैं वो महिला ईनम गंभीर जिन्होंने यूएन में पाकिस्तान को खुलेआम कहा टेररिस्तान
गौरतलब है कि इस साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाने के बाद, भारत ने अपने जवाब देने का अधिकार का इस्तेमाल किया था. उस समय ईनम ने कड़ा ऐतराज जताते हुए पाकिस्तान को 'टेररिस्तान' करार दिया था.
यह भी पढ़ें : दिल्ली : बिहार के बीजेपी विधायक का आईफोन छीन कर फरार हुए बदमाश
पुलिस ने कहा कि अपनी शिकायत में राजनयिक ने कहा कि आरोपियों ने हुनमान मंदिर का रास्ता पूछा. जब उन्होंने हाथ के इशारे से मंदिर का रास्ता बताना शुरू किया तभी आरोपी उनसे फोन छीनकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि आईफोन में अमेरिका में पंजीकृत सिम कार्ड और उनके काम से संबंधित कुछ अहम फाइलें थीं.
VIDEO : 'पाकिस्तान को भारत की दो टूक'
गौरतलब है कि सितंबर में ही, यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा का मोबाइल फोन भी छीन लिया गया था.पोलिखा जब लाल किले में फोटो खींच रहे थे तभी उनका फोन झपट लिया गया था. इसके बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस ने इस साल 30 नवंबर तक झपटमारी के 7,870 मामले दर्ज किए हैं.
(इनपुट : भाषा)
Advertisement
Advertisement