प्रतीकात्मक फोटो
इटावा जिले में अज्ञात लोगों ने एक डॉक्टर का अपहरण कर 55 लाख रुपये फिरौती की मांगी है. अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि नगर की फ्रेंड्स कालोनी निवासी होम्योपैथी डॉक्टर ज्ञान प्रकाश पाण्डेय रोज की तरह कल भी मैनपुरी के करहल कस्बे में स्थित अपने क्लीनिक जाने के लिये घर से निकले थे. वह बस से आया-जाया करते थे.
यह भी पढ़ें: शराबी पिता ने 25 हजार रुपये में बेच दिया 11 महीने का बच्चा, फिर खरीदा मोबाइल और पायल
उन्होंने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद तक क्लीनिक ना खुलने पर मरीजों ने शाम को डॉक्टर के घर पर फोन किया तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. शाम को डॉक्टर की पत्नी विमला देवी के पास किसी का फोन आया और उसने डॉक्टर का अपहरण करने की बात कहते हुए उनकी रिहाई के लिये 55 लाख रुपये फिरौती की मांग की.
VIDEO: आवास जमीन पर अवैध कब्जा हटाने पर लोगों का हगामा और आगजनी
विमला देवी ने फ्रेंड्स कालोनी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपने पति के अपहरण और फिरौती की मांग किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.पुलिस मामले की खोजबीन में लग गयी है.
Advertisement
Advertisement