
भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार हैं प्रज्ञा सिंह ठाकुर.
मध्यप्रदेश के भोपाल से बीजेपी (BJP) उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Thakur) के खिलाफ फेसबुक (Facebook) पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर मुंबई के एक होमियोपैथिक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर सुनील कुमार निषाद को 15 मई को गिरफ्तार किया गया है.
सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र तिवारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोप लगया था कि डॉक्टर सुनील निषाद फेसबुक पर एक समुदाय विशेष, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और अन्य लोगों पर आपत्तिजनक पोस्ट किए थे. इसी आधार पर डॉक्टर सुनील निषाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. डॉक्टर सुनील निषाद के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को बताया 'देशभक्त', BJP ने बयान से किया किनारा तो मांगनी पड़ी माफी
बता दें, हाल ही में भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकर्ता प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रियंका चोपड़ा-जोनास की तस्वीर पर ममता बनर्जी का चेहरा सुपर इम्पोज कर मजाकिया तस्वीर शेयर की थी. जिसके बाद हावड़ा पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई.
VIDEO: बीजेपी के कट्टर हिंदुत्व के खेल के बाद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का इमोशनल कार्ड