प्रतीकात्मक तस्वीर.
दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि बदरपुर इलाके में उसके साथ छेड़छाड़ की गई. साथ ही उसके भाई को पीटा भी गया. पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है, जब छात्रा अपने भाई के साथ घर लौट रही थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर 24 वर्षीय युवक राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है. वह फरीदाबाद के एक अस्पताल में हाउसकीपिंग सुपरवाइजर के पद पर काम करता है.
यह भी पढ़ें : छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में IRS अधिकारी गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) चिन्मय बिस्वाल ने बताया, 'जैतपुर में झगड़े के बारे में दो फोन कॉल मिले. एक महिला शिकायतकर्ता ने कहा कि वह ऑटोरिक्शा में अपने भाई के साथ घर लौट रही थी. जैतपुर मोड़ के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति वहां आए और ऑटो चालक से बहस करने लगे.' अधिकारी ने बताया, 'उनमें से एक शराब के नशे में था. उसने दुर्व्यवहार किया और अपशब्द कहे.' पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर एक मामला दर्ज किया है.
(इनपुट : भाषा)
Advertisement
Advertisement