
दिल्ली से सटे गुड़गांव (Gurgaon) में कुछ दिन पहले महिला को गोली मारने की वारदात सामने आई थी. महिला के साथ लूटपाट की कोशिश में नाकाम रहने पर बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया. जिंदगी और मौत से लड़ रही महिला की गुरुवार को मौत हो गई. चार दिन पहले, बाइक सवार बदमाशों ने महिला के सिर में गोली मार दी थी. यह घटना तीन नवंबर की रात की है, उस वक्त महिला अपने मंगेतर के साथ कार में ड्राइव पर निकली थी. महिला का नाम पूजा शर्मा है.
वे दोनों गुड़गांव के एक रेस्टोरेंट से खाना खाने के बाद ड्राइव पर निकले थे. इस दौरान, भाइक सवार कुछ लोगों ने कपल से लूटपाट की कोशिश की, नाकाम रहने पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में पूजा शर्मा के सिर पर चोट लग गई. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. गुरुवार को एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई. उनका परिवार उनके शव को लेकर छत्तीसगढ़ लौट गया है.
मूलत: छत्तीसगढ़ की रहने वाली महिला गुड़गांव की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थीं. उनका मंगेतर भी गुड़गांव में ही रहता है. हमलावरों की अभी तक पहचान और गिरफ्तार नहीं हो सकी है.