घर में चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है (प्रतीकात्मक चित्र)
यहां सेक्टर दस में गडोली खुर्द गांव के पूर्व प्रमुख के घर से छह नकाबपोश लोगों ने 2.5 करोड़ रुपये मूल्य का 84 किलोग्राम सोना और पांच लाख रूपये नकदी चुरा लिए.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात उस समय हुई जब मांगेराम के परिवार के सदस्य सो रहे थे,
पुलिस ने बताया कि मांगेराम के घर के एक स्टोररूम में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना रिकार्ड हो गई.
लिस ने छह लोगों के खिलाफ डकैती का एक मामला दर्ज किया है. परिवार के बयान के मुताबिक उन्होंने 84 किलोग्राम सोने के आभूषण और पांच लाख रुपए नकदी चुराई है. मांगेराम के बेटे हरीश ने बताया कि चोरों ने उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement