
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गई
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सर्राफा कारोबारी की दुकान में घुसकर हमला किया गया.बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और फिर कारोबारी के शरीर में तीन गोलियां दाग दी. हमले में सर्राफा व्यापारी के साथ उनके दो बेटे भी घायल हुए हैं. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि सर्राफा व्यवसायी दुकान के भीतर अपनी सीट पर बैठे हुए हैं तभी एक युवक दुकान में घुसता है जिसके हाथ में डंडा है. दुकान में घुसते ही युवक ने तोड़-फोड़ शुरू कर दी.
पुलिस और बदमाशों के बीच दो बार हुई मुठभेड़, दारोगा सहित 4 शातिर बदमाश गंभीर रूप से घायल
#WATCH: A jewellery shop owner was attacked by his neighbour and his two sons in Civil Line area of Muzaffarnagar, yesterday. pic.twitter.com/GCZ01LNiHn
— ANI UP (@ANINewsUP) August 31, 2019
तोड़फोड़ के दौरान एक अधेड़ उम्र का शख्स हाथ में पिस्तौल लिए दुकान में घुसा और दुकानदार की तरफ निशाना साधते हुए गोलियां चला दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद आरोपियों पर केस भी दर्ज किया गया है. दिन दहाड़े की फायरिंग की घटना से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया.
RB Chaurasia, SP (Crime) Muzaffarnagar:
— ANI UP (@ANINewsUP) August 31, 2019
The Jewellers were attacked by their neighbour & his two sons. All three of them have been arrested&a case has been registered. Three people have been injured in the incident & are undergoing treatment at a hospital. Further probe is on. https://t.co/QK7bCo0vrSpic.twitter.com/WW4Rnr2YNs
बिहार: AK-47 राइफल लहराते दो युवकों का वीडियो वायरल हुआ, बाढ़ थाना पुलिस ने जांच शुरू की
एसपी (क्राइम) आरबी चौरसिया ने बताया, 'पड़ोसी और उनके बेटों ने सर्राफा कारोबारी पर हमला बोला था. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. इस घटना में घायल तीनों लोगों का इलाज जारी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.