झारखंड में हत्या के मामले में आरोपी बीजेपी विधायक संजीव सिंह ने मंगलवार को समर्पण कर दिया.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक संजीव सिंह ने धनबाद के पूर्व उप-महापौर की हत्या के मामले में अपने खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद मंगलवार को धनबाद पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया. धनबाद पुलिस मंगलवार को धनबाद के पूर्व उप-महापौर नीरज सिंह की हत्या के मामले में संजीव सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट हासिल करने में सफल रही.
पुलिस ने उक्त जानकारी दी. नीरज सिंह और दो अन्य व्यक्तियों की 20 मार्च को घर लौटते समय हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने नीरज सिंह के वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी. नीरज सिंह को 20 से अधिक गोलियां लगी थीं.
इस मामले में भाजपा विधायक के चार करीबियों सहित छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. झारखंड सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की है.
(इनपुट आईएएनएस से)
Advertisement
Advertisement