
प्रतीकात्मक फोटो.
दिल्ली पुलिस ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने अपना कर्ज चुकाने के लिए एक 5 साल के बच्चे को अगवा कर लिया. आरोपी 27 साल का आसिफ सैफी बीटेक और एमटेक कर चुका है.
आसिफ ग्रेटर नोएडा की एक बड़ी यूनिवर्सिटी में पढ़ा भी चुका है और फिलहाल मुखर्जी नगर में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. आसिफ पर आरोप है कि उसने अपना पुराना कर्ज चुकाने के लिए 13 मार्च को 5 साल के बच्चे को भजनपुरा इलाके से अगवा कर लिया.
उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अजीत सिंगला के मुताबिक किडनेपिंग का आइडिया उसे फिल्में देखकर आया. पुलिस के मुताबिक आसिफ ने बच्चे को पिता को फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी. ये फोन उसने दो बार राहगीरों के नम्बर से किए. नंबरों की लोकेशन के जरिए पुलिस उस तक पहुंच गई और वो दादरी से गिरफ्तार हो गया. बच्चे को भी बरामद कर लिया गया.पुलिस के मुताबिक आसिफ बच्चे को अगवा करने के लिए कई बार उसने घर की रेकी की. उसने एक नाबालिग लड़के की मदद भी ली थी.