रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की एक अदालत ने नाबालिग बेटे की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को उम्रकैद की सजा सुनाई है. यह ‘नर बलि’ का मामला था.
सरकारी वकील अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि विशेष अदालत के न्यायाधीश मनीष कुमार नायडू ने रणविजय भारती को कल उम्रकैद की सजा सुनाई. अदालत ने भगवानपुर गांव के निवासी भारती पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया.