
प्रतीकात्मक फोटो.
नोएडा के सेक्टर 49 से नाबालिग लड़की से बलात्कार का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 15 वर्षीय नाबालिग से बलात्कार का आरोप उसके मुंह बोले भाई पर ही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि बरौला गांव में रहने वाले रोहित सूद ने एक सप्ताह पहले अपनी मुंह बोली से अपने घर पर बलात्कार किया. इस मामले में पीड़िता ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार दोपहर को आरोपी रोहित सूद को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बलात्कार की बात स्वीकार की. उन्होंने बताया कि पीड़िता ग्रेटर नोएडा में अपनी मां के साथ रहती थी. कुछ समय पूर्व उसका अपनी मां से विवाद होने के बाद वह घर छोड़कर नोएडा भाग आई थी और अपने मुंह बोले भाई रोहित के घर पर रहने लगी थी. शर्मा ने बताया कि यहां रहते हुए उसे दो ही दिन हुए थे, जिसके बाद रोहित ने इस घटना को अंजाम दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)