
प्रतीकात्मक फोटो
खास बातें
- सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
- 2 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
- 3 पुलिसकर्मी भी निलंबित
महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में महज 4 रुपये के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. वारदात शनिवार 21 अक्टूबर रात की है जब रवि भागवत नाम का व्यक्ति अंडापाव खाने आया था. वहीं पर 4 रुपये को लेकर ठेले वाले से उसका विवाद हो गया.
महाराष्ट्र : ठाणे और कल्याण में मनसे कार्यकर्ताओं ने अवैध फेरीवालों को पीटा
इलाके के पुलिस उपाधीक्षक दत्ता तोटेवाड के मुताबिक इस बात से नाराज होकर ठेले पर काम करने वाले सोनू नाम के शख्स ने रवि के पेट मे चाकू भोंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या की पूरी वारदात सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.
वीडियो : उत्तर भारतीयों से मारपीट के खिलाफ प्रदर्शन
पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है. खासबात है कि वारदात तुलिंज पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है और वहाँ लगने वाले ज्यादातर स्टॉल अवैध हैं इसलिए थाने के 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.