प्रतीकात्मक फोटो.
महाराष्ट्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल महाबलेश्वर के एक होटल में एक व्यक्ति ने बेटे के सामने पत्नी की कथित तौर पर हत्या के बाद खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि अपने 11 वर्षीय बेटे के साथ अनिल शिंदे (34) और उनकी पत्नी सीमा (30) सतारा जिले में स्थित इस पर्यटन स्थल की यात्रा पर आए थे.
यह भी पढ़ें: पांच साल के बच्चे के सामने पति ने की पत्नी और छोटे बेटे की गला रेतकर हत्या
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपने होटल के कमरे में लौटने पर दंपति के बीच संभवत: कहासुनी हुई. बच्चे ने पुलिस को बताया कि अपने माता पिता के बीच हो रही बहस से वह जाग गया. उसने पाया कि उसका पिता उसकी मां पर एक चाकू से हमला कर रहा है.
यह भी पढ़ें: कहासुनी के बाद महिला ने पड़ोसन के दो साल के बच्चे की पटक-पटककर हत्या कर दी
अधिकारी ने बताया कि शिंदे ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी और इसके बाद अपना भी गला रेत लिया. मौके पर पहुंची पुलिस दंपति को अस्पताल लेकर गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है.
(इनपुट: भाषा)
Advertisement
Advertisement