पानी भरने को लेकर हुई कहासुनी के बाद नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया, हालात नाजुक
पुलिस ने अभी तक इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
नई दिल्ली: सरकारी हैंडपंप से पानी भरने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद कुछ लोगों ने एक नाबालिग लड़की को जिंदा जलाने का प्रयास किया. घटना में पीड़िता लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है. मामला कानपुर का है. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना शनिवार शाम की है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: तांत्रिक के बहकावे में आकर चार बच्चों को जिंदा जलाया, दो की मौत
पुलिस की शुरुआती जांच में पता यहा है कि पूरा विवाद सरकारी हैंडपंप से पानी भरने को लेकर शुरू हुआ था. इसके बाद ही शैलेन्द्र, धीरज और बीरू सहित निधि के पड़ोसियों ने उस पर मिट्टी का तेल छिडक कर उसे आग लगा दी.
VIDEO: युवती को किया आग के हवाले.
मामले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. (इनपुट भाषा से)