
जींद में युवक की गोली मारकर हत्या की गई, सीसीटीवी में रिकॉर्ड वारदात- प्रतीकात्मक फोटो
जींद शहर में मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने 25 साल के एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान आनंद के रूप में हुई है. घटना के समय वह एक परिचित के साथ निजी अस्पताल के सामने खड़ा था.
जींद (शहर) के थाना प्रभारी और पुलिस निरीक्षक सिमरजीत सिंह ने बताया कि जब वह अस्पताल के सामने खड़ा था, तभी दो अज्ञात व्यक्ति उसके पास पहुंच गये और उसे गोली मार दी.
उन्होंने बताया कि आनंद जींद की शिव कालोनी का निवासी था. गोल लगने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. एक सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गयी है.
उन्होंने बताया, ‘‘हमने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. हम हत्या के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं. हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी अथवा मृतक या उसके परिजन के साथ विवाद के कारणों से इंकार नहीं किया जा सकता है.’’