अस्पताल से नवजात बच्ची को चोरी करने की कोशिश कर रही थी, गिरफ्तार
जब सास-बहू ने बच्ची को गायब पाया तो उसी पर शक करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा के जिला महिला अस्पताल से एक महिला को एक नवजात बच्ची को चुराने की कोशिश के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला अस्पताल) डॉ. बी लाल ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पुलिस के अनुसार शनिवार को दामोदरपुरा गांव की रहने वाली ममता ने राजकीय महिला अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था. वहां उसकी मदद के लिए उसकी सास मल्लो भी मौजूद थी.
सीएम योगी अयोध्या से करेंगे यूपी निकाय चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत
उन्होंने बताया कि अपराह्न तीन बजे ममता टॉयलेट गई हुई थी. इसी दौरान एक महिला आकर उसके बेड पर बैठ गई. उसने मल्लो को बहकाकर बहू को देखने के लिए भेज दिया और खुद बच्ची को गोद में उठाकर चल दी.
इस बीच जब सास-बहू ने बच्ची को गायब पाया तो उसी पर शक करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. चोर महिला अस्पताल के गेट से निकलने ही वाली थी कि वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया.
VIDEO- झारखंड : बच्चा चोरी की अफ़वाह में कई हत्याएं पूछताछ से पुलिस को पता लगा कि वह मूल रूप से आगरा के ताजगंज क्षेत्र की निवासी है और पति राजू की मृत्यु के पश्चात आजकल मथुरा में भूतेश्वर इलाके में रह रही है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.