बिहार की राजधानी पटना के बुद्घा कलोनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक पुलिसकर्मी ने अपने ही रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस जवान (कांसटेबल) दिलीप कुमार का किसी बात को लेकर दीपक कुमार से विवाद हो गया. इसी बात को लेकर गुस्से में दिलीप ने उसे गोली मार दी. गोली लगने के बाद दीपक को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के पिता राजेंद्र सिंह अगमकुआं में पुलिस वाहन चालक हैं. मृतक आरोपी का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके हथियार को जब्त कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
VIDEO : IPS हिमांशु रॉय ने ख़ुदकुशी की
Advertisement
Advertisement