नोएडा में दिव्यांग किशोरी के साथ पड़ोसी ने किया बलात्कार, मामला दर्ज
शहर के ग्रेटर नोएडा थाना क्षेत्र की एक दिव्यांग दलित किशोरी से उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने घर में घुसकर बलात्कार किया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दिव्यांग लड़की के साथ उसके पड़ोसी द्वारा बलात्कार का मामला सामने आया है
नोएडा: शहर के ग्रेटर नोएडा थाना क्षेत्र की एक दिव्यांग दलित किशोरी से उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने घर में घुसकर बलात्कार किया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी ग्रामीण सुनीति सिंह ने बताया कि किशोरी बीती रात अपने घर पर अकेली थी. तभी उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति उसके साथ घर में घुस आया और उसके साथ बलात्कार किया. किशोरी के पिता ने इस मामले की रिपोर्ट थाना ग्रेटर नोएडा में दर्ज कराई है. इस मामले की जांच सीओ ग्रेटर नोएडा द्वितीय निशांक शर्मा कर रहे हैं. आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
वीडियो - यूपी में बढ़ते अपराध : टैक्सी में नाबालिग से बलात्कार