
चार साल की बच्ची के साथ रेप, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
तेलंगाना में जयशंकर भूपाल पल्ली के एक गांव में एक चार साल की बच्ची के रिश्तेदार ने कथित तौर पर उसका अपहरण कर बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि कोनमपेट गांव में मंगलवार को रात में बच्ची अपनी मां और दादी के साथ सो रही थी तभी उनका रिश्तेदार रसा कोमुरैय्या घर में घुसा और बच्ची का अपहरण कर उससे बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि बच्ची की मां बुधवार सुबह उठी तो अपनी बेटी को ना पाकर उसे ढुंढना शुरु कर दिया. बाद में बच्ची पास के कपास के खेत में मिली और उसने पूरी घटना की जानकारी दी. घायल बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने कहा कि पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है. बता दें कि हाल ही में गौरतलब है कि हाल ही में हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार की घटना हुई थी जिसके बाद पूरे देश में जमकर विरोध प्रदर्शन हुए थे.हालांकि बाद में पुलिस ने एनकाउंटर में उस घटना के चारो आरोपियों को मार गिराया था.
VIDEO: उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को मिली उम्रकैद
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)