
Rohit Shekhar Tiwari murder case: रोहित शेखर तिवारी की हत्या
पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे 40 साल के रोहित शेखर तिवारी की रहस्यमयी मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. शुरुआत में लगा कि रोहित शेखर तिवारी मौत दिल का दौरा पड़ने या ब्रेन हेम्ब्रेज से हुई, मगर गुरुवार को जब दिल्ली पुलिस को एम्स अस्पताल से पोस्टमोर्टम रिपोर्ट मिली तो संदेह जताया गया कि रोहित की हत्या हुई है, किसी ने तकिए या दूसरी चीज से उसका मुंह दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, अब इस मामले पर रोहित शेखर तिवारी की मां के बयान ने और भी चौंका दिया है. रोहित शेखर तिवाही की मां उज्ज्वला तिवारी ने दावा किया है कि रोहित शेखर तिवारी और उनकी पत्नी के बीच शादी के पहले दिन से ही तनाव था. इन दोनों ने बीच लव मैरिज की थी. बता दें कि दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस रोहित शेखर तिवारी की पत्नी से पूछताछ कर रही है. रोहित शेखर की मां ने कहा कि शेखर ने बोला था मेरा राजनीतिक करियर ऊपर क्यो नही जा रहा है. सबका राजनीतिक करियर अच्छा जा रहा है. सबको टिकट मिलते हैं मुझे क्यों नहीं.
पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हुई हत्या, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा
रोहित शेखर की मां ने कहा कि 12 अप्रैल को उत्तराखण्ड में वोट डालने के बाद हमने नीम करौली बाबा के दर्शन किये. 15 अप्रैल की रात करीब 10.30 बजे दिल्ली स्थित डिफेंस कॉलोनी में हम अपने घर आये. शेखर तिलक लेन वाले घर चला गया. मैं फिर तिलक लेन वाले घर चली गयी. फिर खाना खाने डिफेंस कॉलोनी वाले घर आई. मैंने अपूर्वा से पूछा कि शेखर कहां है तो शेखर की पत्नी ने कहा वो खाना खाकर सो गए.
मां ने बताया कि फिर शेखर उठ कर आ गया. रोहित उस दिन ड्रिंक की थी. फिर उसने मुझे कार में बिठाया और वापस मैं तिलक लेन चली गयी. शेखर की हाल ही में बाय पास सर्जरी हुई थी. दोपहर में यहां वापस आई 2 बजे. फिर मैं अस्पताल गई. मेरा समय बुक था, क्योंकि मेरे अंगूठे में दर्द था. अस्पताल जाने से पहले मैंने अपूर्वा से पूछा- शेखर क्या कर रहा है तो उसने बोला सो रहे हैं.
Rohit Shekhar Tiwari's mother, Ujjwala Tiwari: There was tension between Rohit and his wife since the first day of marriage. It was a love marriage; Currently, Delhi crime branch is questioning the wife of Rohit Shekhar Tiwari pic.twitter.com/00E0XJAaCe
— ANI (@ANI) April 20, 2019
फिर मैं अपने काम से अस्पताल पहुंची. इमरजेंसी के पास मेरी गाड़ी खड़ी थी, तब ही फोन आया डिफेंस कॉलोनी वाले घर से रमेश का, जल्दी वापस आए शेखर को अस्पताल ले जाना है. फिर मैंने रोहित के डॉक्टर दोस्त सुमित को फोन किया फिर मैं वापस एम्बुलेंस लेकर घर आई जल्दी. तब तक शायद अपूर्वा ने किसी गाड़ी में शेखर को नीचे लिटाया हुआ था.
आगे उन्होंने बताया कि मुझे समझ नहीं आ रहा था क्या हुआ. उन्होंने कहा कि पति पत्नी के रिश्ते अच्छे नहीं थे. शादी के पहले दिन से ही वो तनाव में रहता था. लव मैरिज थी दोनो की. बीच मे वो अपने घर चली गई थी कुछ महीने तक. उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉलोनी वाला घर मेरे नाम पर है. मुझे नहीं पता किसने कत्ल किया. दोनों के बीच में झगड़ा होता मगर बीच-बीच में फिर अच्छे से बात करते थे. 3 मार्च से 29 मार्च तक अपूर्वा अपने मायके थी. फिर 30 मार्च को वह वापस डिफेंस कॉलोनी आई.
पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत, हार्ट अटैक की आशंका
वहीं, अपूर्वा के पिता पीके शुक्ला ने पूछताछ के दौरान कहा कि मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मेरी लड़की ऐसा करेगी. मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती. दोनों के संबंध अच्छे थे. कोई झगड़ा था. न ही किसी ने एक दूसरे की शिकायत की है. पुलिस इनसे भी पूछताछ कर रही है. बता दें कि अभी क्राइम ब्रांच घर के सभी सदस्यों से पूछताछ कर रही है.
क्या है पोस्टमार्ट रिपोर्ट में:
रोहित शेखर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हिसाब से उसकी मौत गले में रुकावट यानी गला चोक होने से हुई. रिपोर्ट के हिसाब से मुंह किसी चीज से दबाया गया जिससे वे सांस नहीं ले पाए और गला भी घोंटा गया. इससे उनकी मौत हो गई. मौत का समय 15 -16 अप्रैल की दरमियानी रात में 1:30 बजे का है. जबकि रोहित को 16 अप्रैल को शाम करीब 5 बजे अस्पताल ले जाया गया. इसका मतलब वह करीब 15 घंटे घर में ही मृत पड़ा रहा.