उत्तर प्रदेश के बाग़पत जिले में चलती ट्रेन में 6 से 7 दबंगों पर तीन मुस्लिम टीचरों के साथ मारपीट का आरोप लगा है. पिटाई के बाद तीनों शिक्षकों को चलती ट्रेन से बाहर फेंक देने का भी आरोप लगाया. चलती हुई ट्रेन से नीचे फेंके जाने के बाद तीनों शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें: जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी महाराष्ट्र के धुले से गिरफ्तार, पुलिस के आगे कबूला गुनाह
मुस्लिम टीचरों के मुताबिक जब वह ट्रेन से वापस लौट रहे थे, तभी कुछ दबंगों ने उनसे कहा कि तुम लोगों ने सिर पर रूमाल क्यों पहन रखा है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
गौरतलब है कि गांव खंदावली निवासी 16 वर्षीय जुनैद की ईएमयू रेल में सीट को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में जुनैद के दो भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इस मामले में पुलिस पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बकायदा इनाम की भी घोषणा की थी. फिलहाल जीआरपी पुलिस टीम के फरीदाबाद लौटने के बाद ही पूरी जानकारी हासिल हो पाएगी.
VIDEO: हरियाणा में जुनैद के गांव में नहीं मनी ईद
Advertisement
Advertisement