
उत्तराखंड के बीजेपी के विधायक कुंवर प्रणव सिंह.
खास बातें
- 23 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल में घूमने गए थे
- नहर में नौकायन के दौरान मॉल के कर्मियों ने नाव पलट दी
- रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच कर रही पुलिस
ग्रेटर नोएडा के एक मॉल में कथित रूप से बीजेपी के एक एमएलए की हत्या का प्रयास किया गया.उत्तराखंड के बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने इस बारे में कासना पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.
कुंवर प्रणव सिंह ने बुधवार की रात में कासना थाने में हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कराया है. इसमें मॉल के कर्मचारियों पर आरोप लगाया गया है.
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि कुंवर प्रणव सिंह ने थाना कासना में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 23 फरवरी को वह ग्रेटर नोएडा स्थित वेनिस मॉल में घूमने आए थे. उनका आरोप है कि वह मॉल में बनी नहर में नौकायन कर रहे थे. इसी दौरान मॉल के कर्मचारी मोहित एवं अन्य लोगों ने उनकी हत्या करने के लिए उनकी नाव पानी में पलट दी.
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
(इनपुट भाषा से)