
बेटे की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद लगायी फांसी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
खास बातें
- बेटे की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद लगायी फांसी
- घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताया गया
- महिला और उसका पति कमल अलग रहते थे
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक महिला ने रविवार को अपने चार माह के बेटे की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद फांसी लगा ली. पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र यादव ने बताया कि जिवाना गुलियान गांव निवासी कमल की पत्नी डॉली (25) ने सुबह अपने घर के कमरे में पहले अपने चार माह के बेटे की हत्या की और फिर रस्सी का फन्दा गले में डाल कर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि सुबह होने पर जब काफी देर तक डॉली कमरे से बाहर नहीं निकली तब परिजनों ने उसे आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. खिड़की खोलकर अंदर देखा गया तो घटना का पता लगा.
पुलिस अधीक्षक यादव के अनुसार, डॉली और उसका पति कमल अलग रहते थे. दोनों का परिवार से संपति के बंटवारे और अन्य मामलों को लेकर झगड़ा था. उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक जांच के आधार पर घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)