(प्रतीकात्मक तस्वीर)
गाजीपुर जिले के बिरनों क्षेत्र में मंगलवार को बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की मौत हो गई.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महमूदपुर गांव निवासी श्यामनारायण यादव नामक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी सीमा यादव (25) तथा बेटे श्रेयांश (05) को बैठाकर दवा लेने के लिए गाजीपुर आ रहे थे. रास्ते में ढ़ेबुआं गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि हादसे में सीमा और श्रेयांश की मौत हो गई जबकि श्यामनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बताया कि इस हादसे से नाराज स्थानीय नागरिकों ने सड़क पर कई घंटे तक रास्ता जाम रखा.
VIDEO : सड़क हादसे में चार पावर लिफ्टिंग खिलाड़ियों की मौत, विश्व चैंपियन सक्षम यादव की हालत गंभीर
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement