
पकड़े गए नकली नोट.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सात लाख के जाली नोटों के साथ अमर मोंडल नाम के शख्स को ओखला मंडी के पास से गिरफ्तार किया है. अमर मोंडल पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें
West Bengal Civil Service Exam 2021: पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों के पास मौका, 28 जनवरी से एडिट कर सकेंगे एप्लिकेशन फॉर्म
बंगाल में स्वतंत्र-पारदर्शी चुनाव कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार, कही यह बात..
ममता बनर्जी के लिये 'जय श्री राम' का नारा, सांड को लाल कपड़ा दिखाने के समान है : अनिल विज
उसने पुलिस को बताया कि ये नोट वो मालदा में ऐजुल मियां नाम के शख्स से लाया था जो जाली नोटों का बड़ा तस्कर है. ऐजुल के पास ये नोट बांग्लादेश से आते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अमर मोंडल ने बताया कि वो इस धंधे में पिछले तीन साल से है. उसके पास से जो जाली नोट मिले वो 2 हज़ार और 500 रुपये के हैं. अमर ने बताया कि वह ये नोट दिल्ली एनसीआर और बिहार में सप्लाई करता था.