
प्रतीकात्मक चित्र
पंजाब के गुरदासपुर स्थित गानाडेके गांव में 30-वर्षीय एक महिला से उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि महिला ने शिकायत की कि पिछले साल 1 मई को उसके पड़ोसी ने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था और पूरी घटना का उसने अश्लील वीडियो बनाया था. यही नहीं उसने इस वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी भी दी थी.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला का पति कुवैत में काम करता है और पिछले महीने भारत आने पर उसने पूरी घटना पति को सुनाई. इसके बाद पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के अलावा बलात्कार एवं आपराधिक धमकी के आरोप दर्ज किए गए. पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है और जांच जारी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)