प्रतीकात्मक चित्र
दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में डीटीसी की एक बस रविवार सुबह फूलों की एक दुकान में घुस गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब पौने दस बजे हुई. बस अनियंत्रित होकर फूलों की दुकान पर चढ़ गई.
उन्होंने कहा, पंजाबी बाग सेंट्रल मार्केट के वेस्ट एवेन्यू रोड के फुटपाथ पर बनी दुकान में बैठे चार लोग हादसे में घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने कहा, नांगलोई से लाजपत नगर जाने वाले रूट नंबर 567 की बस कथित रूप से तेज गति से चल रही थी. बस के ड्राइवर संदीप कुमार (40) को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हालांकि ड्राइवर का दावा है कि बस के आगे चल रहे वाहन ने अचानक यू-टर्न लिया. उसे बचाने के लिए ब्रेक लगाने पर बस अनियंत्रित हो गई और फूलों की दुकान को टक्कर मार दिया. मृतक की पहचान राजा (25) के रूप में हुई है, जबकि मिथुन (33), राकेश कुमार (26) और शंकर हादसे में घायल हो गए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement