
प्रतीकात्मक फोटो.
हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को एक नेपाली समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 195 फर्जी आधार कार्ड तथा इन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद की है.
सेक्टर-39 थाने के एक पुलिस अधिकारी ने फोन पर बताया कि पांचों लोगों को फर्जी आधार कार्ड केन्द्र चलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी वेदप्रकाश ने कहा, ''हमने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक नेपाली भी है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
आरोपियों के पास से अलग-अलग नामों से बनाए गए 195 आधार कार्ड बरामद किए गए हैं. हमने कुछ फॉर्म और अन्य कार्ड भी जब्त किए हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)