
अनिसिया बत्रा और मयंक सिंघवी की शादी दो साल पहले हुई थी. (फाइल फोटो)
दिल्ली में संदिग्ध हालत में एयर होस्टेस अनिसिया बत्रा की मौत को लेकर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पंचशील पार्क में कथित तौर पर खुदकुशी करने वाली एयर होस्टेस अनिसिया के पति के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. पति का कहना है कि शुक्रवार करीब साढ़े चार बजे अनिसिया ने उसे मैसेज किया कि वह बड़ा कदम उठाने जा रही है. जब वह छत पर पहुंचा तो वो नीचे गिरी मिली. वहीं, अनिसिया के परिवारवालों का कहना है कि वो पैसे मांगता था. अनिसिया बत्रा एक जर्मन एयरलाइन (लुफ्थांसा एयरलाइन्स) में काम करती थी.

अनिसिया के भाई करण ने बताया कि मरने से पहले उसने हमें कई मैसेज भेजे थे. करीब दो बजे मेरी बहन ने मैसेज भेजा कि प्लीज हेल्प मी. प्लेज मेरी मदद करो. प्लीज पुलिस को बुलाओ इसने मुझे कमरे में बंद कर रखा है. इसने मेरा फोन भी लिया हुआ था और अभी-अभी फोन वापस मिला है. प्लीज हेल्प मी. इसके बाद करीब चार बजे उसका फिर मैसेज आया कि, 'मेरी जिंदगी ये आदमी ले रहा है, मेरी लाइफ के लिए ये आदमी जिम्मेदार है उसे छोड़ना नहीं.'

बता दें कि अनिसिया बत्रा की शादी मयंक सिंघवी से करीब दो साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही लगातार दोनों में झगड़े चल रहे थे. अनिसिया के भाई ने बताया कि मेरे पिता आर्मी में मेजर जनरल रहे हैं और फिर भी हमें पुलिस कार्रवाई के लिए ठोकर खाना पड़ रहा है.
पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों का एक दल दूसरी बार अनिसिया के शव का पोस्टमार्टम करेगा और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अनिसिया के पति की बीएमडब्ल्यू कार, उसकी हीरे की अंगूठी और उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा, 'उसके पति, सास-ससुर और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया है.'
VIDEO: दिल्ली में संदिग्ध हालत में एयरहोस्टेस की मौत, पति के ख़िलाफ़ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि घटना की कड़ियां जोड़ने के लिए एक फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. पुलिस ने मृतका और उसके पति के बैंक खातों का विवरण भी मांगा है और उन्हें सील किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि अनिसिया के पति के खिलाफ लुकआउट सुर्कलर भी जारी किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह जांच के लिए मौजूद रहे.
पुलिस ने बताया कि छत से कूदने से पहले अनिसिया ने अपने पति को एक मैसेज भेजा था कि वह अपने आप को खत्म कर लेगी.
गुड़गांव में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनिसिया के पति ने पुलिस को बताया कि उनके बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे. पुलिस ने बताया कि उनके बीच शुक्रवार को भी झगड़ा हुआ था जिसके बाद अनिसिया ने छत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.