
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन (फाइल फोटो).
खास बातें
- कांग्रेस ने 20 विधानसभा क्षेत्रों में संभावित चुनावों पर चर्चा की
- आने वाले दिनों में सभी 20 क्षेत्रों में सम्मेलन करने का फैसला लिया
- लाभ का पद रखने पर आप के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश
लाभ का पद रखने को लेकर आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की चुनाव आयोग की सिफारिश की खबरों से दिल्ली कांग्रेस उत्साहित है. कांग्रेस ने संबद्ध विधानसभा क्षेत्रों में संभावित उपचुनावों के लिए योजना बनानी भी शुरू कर दी.
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन और कांग्रेस की प्रदेश इकाई प्रभारी पीसी चाको शुक्रवार को एक बैठक में शरीक हुए. इसमें पार्टी पदाधिकारियों ने उभरते परिदृश्य और 20 विधानसभा क्षेत्रों में संभावित चुनावों के बारे में चर्चा की.
VIDEO : आप के 20 विधायकों की सदस्यता पर लटकी तलवार
बैठक में शरीक हुए पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश पर यह चर्चा केंद्रित रही. आने वाले दिनों में सभी 20 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन करने का फैसला किया गया.
(इनपुट भाषा से)