
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 637 है. (फाइल फोटो)
खास बातें
- 24 घंटे में कोरोना के 128 नए मामले
- इस दौरान एक मरीज की हुई मौत
- 24 घंटे में ठीक हुए 157 कोरोना मरीज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 128 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है और 157 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में कोरोना मामलों की कुल संख्या 6,38,028 हो गई है. अब तक 10,901 मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस बीमारी की चपेट में आए 6,26,086 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना से डेथ रेट 1.71 फीसदी है. वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या 637 है.
दिल्ली में अब तक कोरोना के 1,20,14,182 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 24 घंटों में 42,242 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें 31,234 RT-PCR टेस्ट और 11,008 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 1041 हो गई है. 471 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. एक्टिव कोरोना मामलों की दर 0.16 फीसदी हो गई है. रिकवरी दर 98.12 और कोरोना की संक्रमण दर 0.3 फीसदी है.
महाराष्ट्र: कोरोना के केस बढ़ने के बाद 'अलर्ट मोड' में उद्धव सरकार, कई जिलों में सख्त किए गए नियम
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 6,971 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,00,884 हो गई. महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इस महीने कोविड-19 से संक्रमित होने वाले भुजबल सातवें मंत्री हैं.
देश में नवंबर अंत के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या में सबसे बड़ा उछाल आया
वहीं महाराष्ट्र के अलावा, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी संक्रमण के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. कोरोनावायरस के मामलों में हो रही तेज बढ़ोतरी के बीच तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को कहा कि केरल से लगे सीमावर्ती जिलों में निगरानी बढ़ा दी गई है और उड़ानों से आने वाले सभी लोगों के लिए RT-PCR जांच को जरूरी बना दिया गया है. ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को RT-PCR जांच करानी होगी.
VIDEO: दिल्ली के 56 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडीज : डॉ अरुण गुप्ता