
दिल्ली के रामजस कॉलेज में एक नकली परीक्षार्थी पकड़ा गया.
रामजस कॉलेज में बुधवार की शाम को इलेक्ट्रो केमिस्ट्री के एग्जाम के दौरान एक नकली परीक्षार्थी पकड़ा गया. आरोप है कि उसने किसी दूसरे के रोल नंबर कार्ड पर अपनी फोटो लगा ली थी.
नकली परीक्षार्थी का भंडाफोड़ हुआ, तो पुलिस ने घर बैठे एग्जाम दिलवा रहे 'मुन्ना भाई' को भी अरेस्ट कर लिया.
दोनों के खिलाफ मौरिस नगर थाने में जालसाजी और धोखाधड़ी की दफाओं में केस दर्ज किया गया है.
VIDEO : पेपर लीक गैंग पकड़ी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
पुलिस का कहना है कि नकली परीक्षार्थी के बारे में कल सुबह करीब 11 बजे कॉलेज से सूचना मिली. पुलिस टीम वहां पहुंची, तो कॉलेज प्रिंसिपल मनोज कुमार खुराना ने नकली परीक्षार्थी को उनके हवाले कर दिया.