मुख्य सचिव के साथ मारपीट : शिक्षा समिति के सलाहकार और पूर्व IAS धीर झिंगरान का इस्तीफा
धीर झिंगरान पिछले कुछ समय से दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के साथ काम कर रहे थे, दिल्ली सरकार की तरफ़ से सरकारी स्कूलों मे काम के लिए धीर झिंगरान को भी श्रेय दिया जाता रहा है.
शिक्षा समिति में सलाहकार की भूमिका में थे धीर झिंगरान
पूर्व आईएएस हैं झिंगरान
मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट से नाराज हैं झिंगरान
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की मुश्किलें एक बाद एक बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली सरकार की शिक्षा समिति के सलाहकार और पूर्व आईएएस धीर झिंगरान ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. शिक्षा सचिव को लिखे गए एक पत्र में धीर झिंगरान ने कहा है कि 19 फ़रवरी को सीएम आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश जो कि उनके बैचमेट भी हैं, के साथ हुई मारपीट से वो बेहद दुखी हैं और उन्हें झटका लगा है और वो ऐसी सरकार के साथ काम नहीं कर सकते जहां पर अधिकारियों के साथ ऐसा बर्ताव किया जाता है.
धीर झिंगरान पिछले कुछ समय से दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के साथ काम कर रहे थे, दिल्ली सरकार की तरफ़ से सरकारी स्कूलों मे काम के लिए धीर झिंगरान को भी श्रेय दिया जाता रहा है. पहले ही अरविंद केजरीवाल के सलारकार वीके सिंह अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट पर सरकारी गवाह बन चुके हैं ऐसे में दिल्ली सरकार में काम कर रहे अधिकारी और सलाहकार अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट पर लामबंद हो गए हैं.
वीडियो : दोनों विधायक भेजे गए 14 दिन की हिरासत में
पहले ही सभी अधिकारी कह चुके हैं कि वो सरकार के मंत्रियों के साथ लिखित संवाद करेंगे जिसके जवाब में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी पत्र लिखकर सभी अधिकारियों को हर हफ़्ते स्टेटस रिपोर्ट करने को कहा है. अधिकारियों और दिल्ली सरकार के बीच हो रही खींचतान के बीच दिल्ली की जनता का नुकसान होना लाज़मी है. गौरतलब है आम आदमी पार्टी के दो विधायक अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल पर मुख्य सचिव अंशू प्रकाश के साथ मारपीट का आरोप लगा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों को तिहाड़ 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. ये मारपीट दिल्ली के सीएम केजरीवाल के घर पर हुई है जिसकी जांच की जा रही है.