
प्रतीकात्मक फोटो
खास बातें
- दिल्ली में हेलीकॉप्टर से होगा पानी का छिड़काव
- दिल्ली सरकार ने लिया फैसला
- पवन हंस से बातचीत कर रही है दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने खतरनाक स्तर तक पहुंच चुके प्रदूषण से निपटने के उद्देश्य से शहर में पानी का छिड़काव करने के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया पर काम करने का फैसला किया है. पानी के छिड़काव से पार्टिकुलेट मैटर की समस्या पर काबू पाया जा सकेगा. पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि उन्होंने पानी के हवाई छिड़काव की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा देने वाली कंपनी पवन हंस और केन्द्र के सभी संबंधित विभागों के साथ एक बैठक की.
यह भी पढ़ें
दिल्ली सरकार ने सभी विभागों को 100% स्टाफ क्षमता के साथ काम करने का जारी किया आदेश
Delhi Schools: दिल्ली के स्कूलों ने 10वीं, 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के निर्णय का किया स्वागत, कही ये बात
दिल्ली सरकार ने यूके से दिल्ली आ रहे यात्रियों के लिए 14 दिन क्वारन्टीन के आदेश की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ाई
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
हुसैन ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, ‘पानी के छिड़काव की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिये पवन हंस और केन्द्र के सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक की. इसे शुरू करने के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया पर काम करने का फैसला किया.’
VIDEO: एनजीटी ने प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को लगाई फटकार
दिल्ली सरकार हवा में पार्टिकुलेट मैटर की समस्या को नियंत्रित करने के लिए शहर में हेलीकाप्टरों से पानी का छिड़काव करने के बारे में पवन हंस से बातचीत कर रही है.