
फाइल फोटो
खास बातें
- दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने थमाया मैक्स को नोटिस
- 15 दिन के अंदर मांगा जवाब
- 9 डॉक्टर्स और 2 नर्सेज को भेजा गया है नोटिस
दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मैक्स हॉस्पिटल की मुश्किलें फिर से बढ़ती दिख रही हैं. दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने आरोपी डॉक्टर्स और अन्य लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने 9 डॉक्टर्स और 2 नर्सेज को नोटिस भेजा गया है. जिनको नोटिस भेजा गया है, उनमें एक मैक्स अस्पताल की वरिष्ठ गॉयनेकोलोजिस्ट भी शामिल है. दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने नोटिस भेजकर मामले पर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार का फैसला पलटा, नवजात को 'मरा' हुआ बताने वाले मैक्स अस्पताल का लाइसेंस नहीं होगा रद्द

इससे पहले मैक्स अस्पताल के लिए उस वक्त राहत की खबर मिली थी, जब फ़ाइनेंस कमिश्नर ने मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने के दिल्ली सरकार के फैसले पर रोक लगाई दी थी. दिल्ली सरकरा के फैसले पर रोक लगाने के बाद अस्पताल में फिर से नए मरीजों का इलाज शुरू हो गया था.
VIDEO: मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने के फैसले पर रोक
गौरतलब है कि मैक्स अस्पताल ने जीवित नवजात को मृत बताकर परिजनों को सौंप दिया था. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने इस मामले में जांच बिठाई थी. जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया था.