गाजियाबाद के मोहन नगर में ऑटो और कार पर लोहे का एक बड़ा गार्डर गिर गया.
दिल्ली मेट्रो में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. गाज़ियाबाद में मेट्रो की निर्माणाधीन साइट पर सोमवार सुबह लोहे का बड़ा गार्डर एक ऑटो और कार पर गिर गया. इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए. गाजियाबाद में मोहन नगर के पास ये हादसा हुआ है. निर्माणाधीन स्थल पर फुट ओवर ब्रिज का काम चल रहा था. लोहे का गर्डर गिरने से वहां हड़कंप मच गया. ये हादसा दिल्ली मेट्रो के नारे सुरक्षा सर्वप्रथम की पोल खोलता है.
VIDEO : मोहन नगर में मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर हादसा
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक प्रवक्ता ने बताया, 'प्रारंभिक सूचना के मुताबिक ऐसा लगता है कि मोहन नगर में एक फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए खड़ा रखा गया एक स्टील गर्डर नीचे गिर गया. बहरहाल, हम अभी विस्तृत ब्यौरे की पुष्टि कर रहे हैं.'
(इनपुट : भाषा)
Advertisement
Advertisement