दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा, सुरक्षा अलर्ट जारी- सूत्र (प्रतीकात्मक फोटो)
खास बातें
दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा
दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर
सुरक्षा एजेंसियों ने किया आगाह
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. दिल्ली पुलिस को आतंकी हमले को लेकर आगाह किया गया है. इंटेलिजेंस एजेंसियों ने एक कॉल इंटरसेप्ट करने के बाद दिल्ली पुलिस को इनपुट भेजा है.
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में 3 संदिग्ध छुपे हो सकते हैं. इन तीनों संदिग्धों के 26 जनवरी के मौके पर आतंकी हमले की योजना का अंदेशा जताया जा रहा है. बता दें कि तीनों संदिग्ध पस्तो भाषा में बात-चीत करते हैं. इन तीनों के अफगान मूल के होने का शक है.
VIDEO- दिल्ली: आतंकी हमले का खतरा, पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा
जम्मू कश्मीर के पुलवामा से तीनों संदिग्धों को डायरेक्शन दिया जा रहा है. अफगान मूल के संदिग्ध पाकिस्तान के आतंकी कैंप में प्रशीक्षित हुए हैं. इस इनपुट पर लगातार दिल्ली पुलिस की स्पेशल की टीम के अलावा तमाम जांच ऐजेंसियां काम कर रही है.