प्रतीकात्मक फोटो
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में रविवार को कूड़ा फेंकने को लेकर हुई बहस के बाद दो गुटों में झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमले के लिए चाकुओं और पत्थरों का प्रयोग किया.
पुलिस ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब ठेकेदार शकीर अपने दो साथियों के साथ क्षेत्र में पाइपलाइन साफ कर रहा था. वहां उसकी कूड़ा फेंकने को लेकर शकील से कहासुनी हो गई.
पुलिस ने कहा कि कहासुनी ने धीरे-धीरे झड़प का रूप ले लिया जब दोनों पक्षों ने और लेागों को बुला लिया और चाकुओं तथा पत्थरों से एक दूसरे से हमले शुरू हो गए. उन्होंने कहा कि घटना में सात लोग घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है.
Advertisement
Advertisement