प्रतीकात्मक फोटो.
राजधानी में बदमाश बेखौफ हैं. ताजा घटना दिल्ली के रोहिणी इलाके की है. रोहिणी सेक्टर 3 में बदमाशों ने लूट की कोशिश के दौरान एक 14 साल के बच्चे को गोली मार दी. बच्चे को जांघ में गोली लगी. लेकिन इसके बावजूद उसने निडरता से लोगों की मदद से एक बदमाश को पकड़ लिया.
घायल बच्चे को जयपुर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि घायल बच्चे का नाम सन्नी है. सन्नी की उम्र 14 साल के करीब है.
यह भी पढ़ें : मुंबईः बिजनेस में हुआ करोड़ों का घाटा तो सुपारी देकर दोस्त को ही लुटवा दिया
सन्नी अपने पिता मुनीश के साथ बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था. बच्चे के पिता डेरी चलाते हैं. रास्ते मे बाइक सवार बदमाशों ने बच्चे के पिता की आंखों में मिर्ची का पाउडर डालकर उनके बेटे से बैग छीनने की कोशिश की. बच्चे ने जब बैग छीनने नहीं दिया तो एक बदमाश ने बच्चे पर गोली चला दी.
VIDEO : रूपेश की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार
गोली बच्चे की जांघ में लगी गोली लगने के बाद भी बच्चे ने एक बदमाश को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया. उस बदमाश का दूसरा साथी घटनास्थल से भाग गया. पकड़े गए बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है.
Advertisement
Advertisement