फाइल फोटो
इंडिगो का एक विमान बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा. क्रू के एक सदस्य ने केबिन के भीतर धुआं देखा जिसके बाद विमान को उतारना पड़ा. विमान में 170 यात्री सवार थे. इंडिगो की 6ई719 उड़ान बुधवार सुबह 5:20 बजे नई दिल्ली से विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई थी. लेकिन दस मिनट बाद ही केबिन में धुएं की वजह से यह उड़ान वापस लौट आई. हवाई अड्डे के अधिकारी ने कहा कि केबिन में दबाव कम होने से आक्सीजन मास्क दिए गए.
यह भी पढ़ें : फ्लाइट में पति का फोन Unlock कर पत्नी ने देखा ऐसा सीक्रेट, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
हालांकि, एयरलाइन ने कहा कि केबिन में कुछ जलने की गंध से ऐहतियात के तौर पर विमान उतारना पड़ा. इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कैप्टन ने एटीसी को इसकी सूचना दी और ऐहतियात के तौर पर विमान को उतारा गया. बयान में कहा गया है कि विमान के वापस आने के बाद इसकी गहन जांच की गई. इसमें किसी तरीके से तेल के लीक होने या कुछ जलने का मामला नहीं मिला.
VIDEO: दिल्ली एयरपोर्ट पर टला हादसा, दिसंबर 2016 का मामला
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement