दिल्ली कते संगम विहार में एटीएम से 2000 का नकली नोट निकला.
दिल्ली में संगम विहार इलाके के बाद अमर कॉलोनी में 2000 रुपये का चूरन ब्रांड नोट निकला है. 7 मार्च को गढ़ी गांव के शीतला माता मंदिर के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में चंदन राय नामक शख्श रुपये निकालने आए. उन्होंने एटीम मशीन में अपना डेबिट कार्ड डाला तो उन्हें 2000 का चूरन वाला नकली नोट मिला. उसमें चिल्ड्रन बैंक भी लिखा था. उन्हें एटीम से 2000 रुपये विड्राल करने की स्लिप भी मिली. उनके एकाउंट से 2000 रुपये कट गए.
चंदन ने इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दी. जांच अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर एटीएम से नकली नोट निकाले. पुलिस ने चंदन के बयान पर मामला दर्ज कर एटीएम को सील कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस का शक एटीएम में रुपये डालने वाले कस्टोडियन पर है.
गौरतलब है कि इससे पहले संगम विहार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से भी चूरन ब्रांच और चिल्ड्रन बैंक के 2000 रुपये के नकली नोट निकले थे. इस मामले में एटीएम के कस्टोडियन मोहम्मद ईशा को गिरफ्तार किया गया था. उसने बताया था कि वह बच्चों के खिलौने बेचने की एक दुकान से वे नकली नोट लाया था. वह नोट उसने एटीएम में डाल दिए.
Advertisement
Advertisement