
खास बातें
- दिल्ली के कनॉट प्लेस में महिला से छेड़छाड़.
- महिला को अकेले पाकर शख्स ने उसके सामने की गंदी हरकत.
- आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्तर से फरार है और उसकी पहचान नहीं हो पाई है.
देश की राजधानी दिल्ली के सबसे पॉश इलाका कहे जाने वाला कनॉट प्लेस भी अब सुरक्षित नहीं है. राजधानी दिल्ली के व्यस्त इलाके कनॉट प्लेस में एक 32 वर्षीय महिला के साथ एक अज्ञात युवक ने छेड़छाड़ की. घटना महिला के कार्यालय की छत की है. पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.
पुलिस ने कहा, "घटना गुरुवार सुबह 10 बजे की है, जब महिला इमारत की छत पर गई थी (जहां वह काम करती है). वहीं आरोपी ने महिला को पकड़ लिया और उसके सामने 'गंदी हरकत' किया. एफआईआर के अनुसार, पीड़िता इनलिगुआ लैंग्वेज स्कूल में काम करती है. वह छत पर बैठी थी कि तभी वहां लगभग 25 साल की उम्र का व्यक्ति आया. वह फोन पर बात करने का नाटक कर रहा था.
यह भी पढ़ें - भोपाल में पुलिस महकमा शर्मसार, महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ के आरोप में एएसपी गिरफ्तार
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह उसे घूर रहा था और उसके स्तनों की ओर इशारा कर रहा था जिसने उसे असहज किया और गुस्सा दिलाया. जैसे ही उसने दूर जाने की कोशिश की, आरोपी ने उसे पकड़ लिया. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने आरोपी से पुलिस को फोन करने की धमकी दी. उसके बाद भी उसने उसे जाने नहीं दिया और 'गंदी हरकत' किया.
यह भी पढ़ें - ISL मैच के दौरान पूर्वोत्तर की लड़की से छेड़छाड़ के मामले में 2 युवक गिरफ्तार
उसने भागने से पहले महिला का मोबाइल फोन भी छीन लिया. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर इमारत में लोग अपने कार्यालयों से बाहर निकलकर आ गए. महिला सीढ़ियों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपी की पहचान करने में नाकाम रही. फुटेज में एक आदमी तो दिख रहा है लेकिन उसका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिया. कनॉट प्लेस थाने में मामला दर्ज किया गया है. अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है.
VIDEO: बेटी से छेड़छाड़ करने से मना करने पर शख्स को जिंदा जलाया