
केजरीवाल सरकार एमसीडी चुनाव से पहले विज्ञापन और उद्घाटनों पर जोर दे रही है.
अगले महीने यहां होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले आप सरकार सड़कों की मरम्मत कार्य समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन कर रही है और प्रिंट मीडिया में विज्ञापन अभियान भी चला रही है.
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और लोक निर्माण विभाग मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को मध्य, उत्तर, पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिल्ली में करीब एक दर्जन सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्य का उद्घाटन किया. दोनों मंत्री कल भी कई सड़कों की मरम्मत के कार्य का उद्घाटन करेंगे. आने वाले दिनों में कुछ अन्य परियोजनाओं की भी शुरुआत की जा सकती है.
केजरीवाल सरकार पिछले महीने दो साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है. सरकार पिछले दो दिन से रोज अखबारों में विज्ञापन दे रही है जिनमें दिल्ली में 2017 तक सभी के लिए पेयजल सुविधा, लंबित पानी के बिलों में छूट की घोषणा की गई है तो वाहन चलाने की सम-विषम योजना के दो चरणों को सफल बताते हुए इसका बखान किया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)