दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अनशन और धरने के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन अब केजरीवाल की वजह से ही कुछ लोग धरने पर बैठ गए हैं. दरअसल, अरविंद केजरीवाल को पिछले दिनों भिवानी में एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. इसके बाद नाराज आयोजक भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं.
मोदी सरकार ने बजट में किसानों को सौगातें देखकर रिझाने की कोशिश की लेकिन किसानों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है. जमीन अधिग्रहण में उचित मुआवजे की मांग को लेकर नाराज किसान दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास को घेरने की चेतावनी दे रहे हैं.
मध्य दिल्ली में बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए सुरक्षा बंदोबस्त के तौर पर मंगलवार को दो मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश एवं निकास कुछ घंटों के लिए बंद रहेगा. डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन पर दोपहर दो बजे से शाम साढ़े छह बजे तक प्रवेश एवं निकास की सुविधाएं उपलब्ध नहीं होगी.
उन्होंने कहा, 'वे पार्षद आचार संहिता समिति के सदस्य भी रह चुके हैं और बिजवसन विधानसभा में भाजपा के विस्तारक के तौर पर भी काम कर चुके हैं. वे भाजपा के सक्रिय सदस्य रह चुके हैं और 2012-17 तक बदरपुर से पार्षद रह चुके हैं.' चड्ढा ने कहा कि निर्मल ने 2017 एमसीडी चुनावों में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने दूसरे स्थान पर रहते हुए 7,000 वोट हासिल किए थे. वे दक्षिण-दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ सक्रिय रहे हैं.
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे चुनावी बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है. पिछले काफी दिनों से अरविंद केजरीवाल सीधा हमले करने से बचते दिखाई दे रहे थे. लेकिन सोमवार को उनके ट्विटर अकाउंट ने साफ कर दिया कि अब चुनाव के मैदान में उतर चुके हैं.
तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं और हाल ही में दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष बनाई गईं शीला दीक्षित की वापसी से राजधानी में सियासी चहलकदमी तेज हो गई है. एनडीटीवी के खास कार्यक्रम 'हम लोग' में दिल्ली की पूर्व सीएम ने देश से लेकर दिल्ली तक की राजनीति पर बात की.
दिल्ली की विशेष फास्ट ट्रैक पटियाला हाउस कोर्ट ने अब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री उप- मुख्यमंत्री और आप विधायकों के खिलाफ 64 मामले खारिज कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी के 33 विधायकों पर 2012 से लेकर 2018 तक के 6 साल के दौरान कुल 111 ऐसे मामले दर्ज हुए जिसमें अदालत में चार्जशीट दाखिल हुई इनमें से 64 मामलों में आम आदमी पार्टी के विधायकों को अदालत ने राहत देते हुए केस खारिज कर दिए.
दिल्ली की राजनीति में अभी संभावनाओं का दौर खत्म नहीं हुआ है. गुरुवार को जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) के बीच मुलाकात हुई तो एक बार फिर से अटकलों का बाजार गरमा गया
Aqua Metro Line Inauguration: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी 25 जनवरी को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया.
आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गुरुवार को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश और तेज हवाएं देखने को मिली. गुरुवार दोपहर के बाद से ही आसमान में बादल छाए रहे. दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में आंधी और ओले गिरने की भी जानकारी मिली.
वाकया गुरुग्राम के पौष इलाके शिवाजी नगर का है, जहां जेडी अपने मकान के कंस्ट्रक्शन का काम देखने आया था, तभी अचानक एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और उन्होंने जयदेव उर्फ जेडी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.
यूनीटेक के प्रमोटर संजय चंद्रा फिलहाल जेल में ही रहेंगे. संजय चंद्रा और अजय चंद्रा को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से इनकार किया है. 750 करोड़ रुपये जमा करने के आदेश का पालन न करने पर दोनों को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार किया.
दिल्ली सरकार के सूत्रों का कहना है कि मुकदमा चलाने की मंजूरी देने के लिए अदालत ने नियम तय किए हैं और उनका पालन किया जाएगा. सूत्र ने बताया, ‘नियमानुसार सरकार को मंजूरी देने के लिए तीन महीने का वक्त मिलता है. दिल्ली पुलिस को आरोपपत्र दायर करने में तीन साल का वक्त लगा. सरकार को फैसला लेने से पहले कानूनी सलाह लेने की अनुमति दी जानी चाहिए.’ उन्होंने कहा, लेकिन यदि सरकार तीन महीने में कोई फैसला नहीं ले पाती है तो, इसे मुकदमे के लिए मंजूरी मिली मान लिया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने 14 जनवरी को इस संबंध में आरोपपत्र दायर किया था. मामला 2016 में जेएनयू परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में देश-विरोधी नारे लगाने से जुड़ा है.