दिल्ली में फिर से लागू होगा ऑड-ईवन ( फाइल फोटो)
दिल्ली में ऑड ईवन फॉर्मूला करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से 13 से 17 नवंबर तक ऑड ईवन फ़ॉर्मूला लागू करने का ऐलान कर दिया है. ऑड- ईवन का फॉर्मूले का नियम पिछली बार की तरह ही लागू होगा. दिल्ली सरकार की ओर से प्रेस कांन्फ्रेस करते हुए यातायात मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि सीएम केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है. उन्होंने कहा है कि 500 डीटीसी बसें और चलाई जाएंगी. इसके अलावा 100 छोटी बसें मेट्रो चलाएगी जो छोटे रास्तों पर चलेगी. जिनकी गाड़ी पर सीएनजी स्टीकर लगे हैं वह भी लागू होंगे इसके अलावा नए भी जारी होंगे जो शुक्रवार 2 बजे से आईजीएल के 22 स्टेशनों पर मिलेंगे. ओला-उबर के लिए की भी मीटिंग हुई है ताकि वो सर्ज प्राइस न लगाएं.
स्मॉग का कहर जारी: 41 ट्रेनें लेट और 10 ट्रेनें कैंसल, पंजाबी बाग सबसे प्रदूषित इलाका
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. जिससे को लेकर सरकार अब जागी है और वहब इससे निजात पाने के लिए नए कदम उठा रही है. ऑड- ईवन फॉर्मूला लागू करने के साथ ही सभी तरह के निर्माण काम बंद कर दिए गए हैं.
वीडियो : ऑड- ईवन ईवन फिर से लागू
दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है और सिर्फ कुछ जरूरत की चीजें लाने वाले ट्रकों को ही दिल्ली में एंट्री की इजाजत दी गई है. अचानक लागू किए गए नए नियम से दिल्ली की जनता को कुछ परेशानी जरूर होगी.
Advertisement
Advertisement