
दिल्ली का रामजस कॉलेज.
खास बातें
- गुरुकुल तरीके से शिक्षा देने की योजना के बारे में खबरें सामने आईं
- कॉलेज के प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की कोई योजना नहीं है.
- जारी किये गलत बयानों को व्यक्तिगत राय के रूप में देखा जा सकता है.
रामजस कॉलेज में गुरुकुल तरीके से शिक्षा देने की योजना के बारे में खबरें सामने आने के बाद कॉलेज के प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की कोई योजना नहीं है.
कॉलेज के स्टॉफ काउंसिल के सचिव शिशिर कुमार झा ने बताया कि प्रिंसिपल और उनके सहित केवल तीन व्यक्ति ही आधिकारिक बयान जारी करने के लिए अधिकृत हैं.
उन्होंने बताया, ‘‘गुरुकुल तरीके से शिक्षा व्यवस्था रामजस कॉलेज में नहीं अपनायी जा रही. इस तरह का कोई एजेंडा यहां नहीं है. जारी किये गलत बयानों को व्यक्तिगत राय के रूप में देखा जा सकता है.’’