
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)
खास बातें
- महिला आयोग के दफ्तर में जरूरत से ज्यादा स्टाफ रखने का मामला
- दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह ने की थी शिकायत
- सोमवार सुबह 11 बजे स्वाति से पूछताछ करेगी एसीबी
एंटी करप्शन ब्यूरो ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. सूत्रों की मानें तो स्वाति से पूछताछ उन्हीं के दफ्तर में 19 सितंबर को सुबह 11 बजे होगी.
मामला ऑफिस में जरूरत से ज्यादा स्टाफ रखने का है. इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह ने एक आरटीआई का हवाला देते हुए एसीबी में शिकायत की थी.
बरखा ने शिकायत की थी कि महिला आयोग में 85 लोगों को गलत तरीके से रखा गया है और इनमें 90 फीसदी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. इससे पहले एसीबी महिला आयोग के दफ्तर में भी छानबीन और पूछताछ कर चुकी है.