अपने बेटे को फ़र्ज़ी दस्तावेजों के जरिये संस्कृति स्कूल में EWS कैटेगरी में एडमिशन दिलाने के आरोप में दिल्ली का एक बड़ा कारोबारी गिरफ्तार हो गया है. कारोबारी का नाम गौरव गोयल बताया जा रहा है. गौरव ने अपना पता संजय कैम्प झुग्गी बस्ती बताया था. बच्चे के सभी दस्तावेज उसने फ़र्ज़ी लगाए थे. यहां तक की उसने अपनी सालाना इनकम 67000 सालाना दिखाई थी. 2013 में अपने पहले बच्चे का एडमिशन भी EWS कोटे से इसी स्कूल में कराया था. इस बार छोटे बच्चे का एडमिशन कराने के दौरान स्कूल को उस पर शक हुआ.
फिर उसे पुलिस के हवाले किया गया. दिल्ली के जवाहर नगर में गौरव गोयल रहता है. गौरव योयल अब तक 20 देशों की यात्रा कर चुका है. गौरव का खुद का एमआरआई सेंटर और दूसरे कारोबार भी हैं. उसके बड़े बच्चे को भी निकाल दिया गया है. वो क्लास 3 में पढ़ रहा था.
Advertisement
Advertisement