गणेश विसर्जन के दौरान दिल्ली की सड़कों पर लंबा जाम लग गया
आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पिछले 11 दिनों से चल रहा गणपति उत्सव गणेश विसर्जन के साथ समाप्त हो गया. यमुना नदी में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई. दोपहर से शुरू हुआ विसर्जन शाम होते होते एक विशाल उत्सव में बदल गया. आईटीओ, गीता कालोनी पुश्ता, पुराना लोहे का पुल, आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर यमुना नदी के पुलों पर गणेश भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई.
यह भी पढ़ें: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर खालापुर से लोनावला तक लगा 12 किलोमीटर लंबा जाम
गणेश भक्त अपने-अपने गणेश की प्रतिमाओं को सजा-धजा कर गाजे-बाजे के साथ विसर्जन करने यमुना नदी के विभिन्न तटों पर पहुंचे. गुलाल की होली खेलते, संगीत की धुनों पर थिरकते भक्तजन अपने बप्पा से अगले बरस जल्दी आने का वादा ले कर उन्हें विदा कर रहे थे. हालांकि दिल्ली प्रशासन ने विसर्जन उत्सव को लेकर व्यापक इंतजाम किए थे, लेकिन भक्तों की भीड़ के आगे सारे इंतजाम धरे रह गए. दिल्ली में कई जगहों पर लंबा जाम लग गया. उधर, गणेश विसर्जन और फिर ऑफिसों से निकलने वाले लोगों की वजह से सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गईं.
VIDEO: 'गणपति बप्पा मोरिया' के नारों से गूंजा आसमान
मूलचंद फ्लाईओवर से लेकर इंडिया गेट और आईटीओ से लेकर आनंदविहार तथा नोएडा के रास्तों में कई घंटों तक लोग अपने-अपने वाहनों में ही फंसे रहे.
Advertisement
Advertisement