विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2018

21 बार चाकू गोदकर और सिर पर ईंट मारकर की थी पत्नी की हत्या, मिली उम्रकैद की सजा

दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की छह साल पहले 21 बार चाकू गोद कर हत्या के करने के जुर्म में आजीवन करावास की सजा सुनाई है.

21 बार चाकू गोदकर और सिर पर ईंट मारकर की थी पत्नी की हत्या, मिली उम्रकैद की सजा
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की छह साल पहले 21 बार चाकू गोद कर हत्या के करने के जुर्म में आजीवन करावास की सजा सुनाई है. अदालत ने कहा कि महिला के सिर पर हमला इतना ‘‘क्रूर’’ था कि उसकी खोपड़ी की अंदर की हड्डी तक टूट गयी थी. न्यायमूर्ति सुनील गौड़ एवं न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह की पीठ ने देवेंद्र दास की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि इसमें कोई तथ्य नहीं है और मामले में निचली अदालत में उसकी दोषसिद्धि एवं उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा. 

यह भी पढ़ें: जमीन बेंचने से इन्कार करने पर बेटे ने मां की लाठी से पीट-पीट कर की हत्या

व्यक्ति ने 31 अक्तूबर एवं एक नवंबर 2012 की दरम्यानी रात में पत्नी को छिलका उतारने वाले चाकू से 21 बार गोदकर और ईंट मार कर उसकी हत्या कर दी थी. पत्नी से झगड़े के बाद उसने इस अपराध को अंजाम दिया था. पीठ ने कहा कि व्यक्ति ने बिना किसी उकसावे के बेहद ‘‘क्रूर तरीके’’ से पत्नी पर प्रहार किया था. 

VIDEO: अंकित के पिता की अपील, बेटे की हत्या को मजहब का रंग मत दो
बहरहाल, दास ने दावा किया था कि उसे इस मामले में फंसाया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: